शिवपुरी।भारत सरकार मानव संसाधन विकास मंत्रालय, नई दिल्ली एवं म.प्र. लोक शिक्षण संचालनालय के निर्देशानुसार राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2022 के लिए मंत्रालय की वेबसाईट http://nationalwardstoteachers.education.gov.in पर 20 जून तक शिक्षकों से आवेदन स्वीकार किए जाएंगे।
जिला शिक्षा अधिकारी लोक शिक्षण संचालनालय से प्राप्त ऑनलाइन आवेदन एवं नामांकन की प्रक्रिया एवं चयन के मापदंड संबंधित पत्र जिले के जनजातीय कार्य विभाग के सहायक आयुक्त एवं समस्त विकासखण्ड अंतर्गत शिक्षकों की अवगत कराने के लिए उपलब्ध कराए गए हैं। जिन शिक्षकों द्वारा राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जाएगा। उन शिक्षकों द्वारा ऑनलाइन किए गए आवेदन की प्रिंट सह दस्तावेजों सहित एक सेट एवं अपनी पांच वर्ष की गोपनीय चरित्रावली (सीआर) सहित जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में 21 जून तक प्रस्तुत करनी होगी।
Similar Posts
error: Content is protected !!