करेरा। नगर परिषद के पार्षदों के लिए नामांकन का सिलसिला जारी है आज गुरुवार को 19 प्रत्याशियों ने रिटर्निंग ऑफीसर दिनेशचंद्र शुक्ला के समक्ष अपने नामांकन दाखिल किए।इससे पहले 11 आवेदन जमा हुए थे।नामांकन जमा होने की 18 जून आखिरी तारीख है।लेकिन कई वार्ड ऐसे भी है जहां से नामांकन दाखिल नही हुए है।इसका कारण यह भी है कि भाजपा और कांग्रेस ने अभी तक अपने प्रत्याशियों के नामो का एलान भी नही किया है।अंतिम समय तक नाम घोषित होने के चलते आखिरी दिन 18 जून को नामांकन दाखिल के लिए भीड़ होने की संभावना है।रिटर्निंग ऑफिसर दिनेशचंद्र शुक्ला ने अभ्यार्थियों से अपील भी की है कि अंतिम दिन की भीड़ और जल्दबाजी में होने बाली गलती से बचने के लिए पहले ही नामांकन दाखिल करें।
आज गुरुवार को जिन प्रत्यशियओ ने नामांकन दाखिल किए है उनमें वार्ड 1 से निकेता कुशवाह, वार्ड 2 से भावना मनीष दुबे,वार्ड 5 से आरिफ खान, वार्ड 6 से मनोज, वार्ड 7 से सुधा त्रिपाठी, विशाल और फरीद ने नामांकन दाखिल किया है। वार्ड 8 से कु. रजनी पालिया, पिस्ता देवी व सीमा तेजी ने वार्ड 9 से धर्मेंद्र सिंह,कप्तान सिंह,आकाश शिवहरे ने,वार्ड 10 से महावीर जैन, विनय मिश्रा ने, वार्ड 11 से उर्मिला गुप्ता, क्रांति ने वार्ड 12 से शोभा व वार्ड 13 से ममता ने नामांकन दाखिल किया है।