शिवपुरी।प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी मछलियों में 16 जून से 15 अगस्त 2022 तक की अवधि बंद ऋतु होने के कारण मत्स्याखेट निषेध किया गया है। इस अवधि में मत्स्याखेट मछली का विक्रय एवं परिवहन तथा विनिमय पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
मध्य प्रदेश नदीय नियम 1972 के नियम 3(2) के तहत 15 अगस्त तक मत्स्याखेट/परिवहन में लिप्त पाए जाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध मध्य प्रदेश (मत्स्यक्षेत्र, संशोधन) अधिनियम 1981 की धारा 5 में निहित प्रावधानों के तहत कानूनी कार्यवाही की जाएगी। जिसमें एक वर्ष का कारावास और 5 हजार रुपए तक का जुर्माना अथवा दोनों से दण्डित किया जा सकेगा।
Similar Posts
error: Content is protected !!