शिवपुरी। त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन वर्ष 2022 हेतु मतदान कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। मतदान दल में शामिल कर्मचारियों के लिए प्रशिक्षण का आयोजन किया गया जिसमें कुछ मतदानकर्मी अनुपस्थित रहे।
नोडल अधिकारी निर्वाचन कार्मिक प्रबंधन व प्रशिक्षण एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी उमराव सिंह मरावी द्वारा पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी क्रमांक-1 तथा मतदान अधिकारी क्रमांक 2, 3, 4 को निर्धारित दिनांक को प्रशिक्षण एवं सत्यापन में अनुपस्थित रहने वाले 8 लोक सेवकों के निलंबन की कार्यवाही की गई है। साथ ही 80 लोक सेवकों का एक दिवस का वेतन काटने के निर्देश दिए है।
नोडल अधिकारी निर्वाचन कार्मिक प्रबंधन व प्रशिक्षण एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि संबंधित पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी क्रमांक 1 के 32 लोकसेवक तथा मतदान अधिकारी क्रमांक 2, 3 एवं 4 का सत्यापन में अनुपस्थित होने के कारण 48 लोक सेवकों का 1 दिवस का वेतन काटा गया है। भविष्य में प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने पर संबंधित के विरुद्ध कठोर कार्यवाही के रूप में अनिवार्य सेवा समाप्ति की कार्यवाही की जाएगी।
Similar Posts
error: Content is protected !!