ग्वालियर। आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो पुलिस टीम ने आज सुबह अभी मुरैना में एक रिश्वतखोर पटवारी के दबोचा है। पटवारी प्रदीप यादव ने जैसे ही रिश्वत के 20 हजार रूपये एक ग्रामीण से लिये उसे टीम ने दबोच लिया।
यह कार्रवाई ईओडब्ल्यू ने मुरैना में की है।
ईओडब्ल्यू एसपी बिटटू सहगल ने बताया कि पटवारी खेड़ा महोरा हल्का तहसील मुरैना प्रदीप यादव एक ग्रामीण बरियापुरा निवासी से उसकी एक बीघा जमीन के बरांकन के लिये 40 हजार रूपये मांग रहा था। अभी उसने सुबह 20 हजार रूपये पहली किश्त के रूप में लिये तो उसे ईओडब्ल्यू की टीम ने उसके निवास पर ही रंगे हाथों दबोच लिया। ईओडब्ल्यू की टीम में यशवंत गोयल, सौरभ तिवारी, भीष्म तिवारी, लोधी एवं डीएसपी सतीश चतुर्वेदी शामिल थे।