ग्वालियर शहर के आनंद नगर स्थित जमुना बाई गार्डन में ओम साईं विद्या अकैडमी एवं किडजी स्कूल , भारतीय कलाकार संघ के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित डांस एवं फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें विजेता प्रतिभागियों के सम्मान के साथ ही महीने भर से अंजलि सक्सेना द्वारा संचालित समर कैंप का समापन समारोह हुआ। कार्यक्रम में बतौर अतिथ भारतीय कलाकार संघ के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष राकेश जेर, प्रदेश संयोजक गोपाल कृष्ण कारपेंटर, प्रदेश महासचिव दीपक पचोर, प्रदेश प्रवक्ता शिवम् यादव,राकेश नाथ योगी अखिलेश पेंटर समारोह में नन्हे नौनिहालों ने मनमोहक प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम में प्रस्तुतियों का के निर्णय के रूप में ओम साईं विद्या अकैडमी के प्रिंसिपल रानू यादव व किड्स जी स्कूल के प्रिंसिपल अनुपम राठौर जी एवं अनन्या सक्सेना ने पारदर्शिता के साथ परिणाम दिये। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता मे प्रकल्प ने प्रथम, आघ्या ने द्वितीय, नव्या ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। डांस जूनियर के डिग्री में प्रथम प्राची झा, द्वितीय प्रस्थान आयशा एवं तृतीय स्थान रुद्राक्ष ने प्राप्त किया। वहीं डांस की सीनियर के डिग्री में प्रथम स्थान सिद्धि शर्मा ने शिव तांडव की मनमोहक प्रस्तुति प्रस्तुत कर प्राप्त किया वहीं दूसरे स्थान पर सिद्धि सूरी और तृतीय स्थान पर लकी की प्रस्तुति रही। विजई प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा प्रथम द्वितीय तृतीय पुरस्कार से पुरस्कृत किया तथा सभी सम्मिलित प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किये। कार्यक्रम का सफल संचालन शिवम यादव ने किया।
विगत 1 महीने से गर्मी की छुट्टियों में नन्हे नन्हे नौनिहालों को हुनर निखारने की शिक्षा मैं विभिन्न विधाओं की कलाओं का प्रशिक्षण समर कैंप के माध्यम से अंजलि सक्सेना के नेतृत्व में दिया जा रहा था। समर कैंप के सहयोगी प्रशिक्षकों एवं सहयोगियों का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम आयोजक व समर कैंप प्रभारी अंजलि सक्सेना ने सभी का आभार व्यक्त किया
Similar Posts
error: Content is protected !!