करेरा।नगर परिषद चुनाव के लिए भाजपा ने प्रभारियों की घोषणा कर दी है। जिसमे शिवपुरी जिले की करेरा नगर परिषद के लिए जगराम यादव को प्रभारी बनाया गया है। जिले की अन्य नगर परिषदों में बदरवास के लिए पूर्व विधायक व राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त रमेश प्रसाद खटीक को,कोलारस के लिए पूर्व विधायक व केबीनेट मंत्री दर्जा प्राप्त जसमन्त जाटव को,खनियाधाना के लिए सुशील रघुवंशी को,पिछोर के लिए देवेंद्र जैन, बदरवास के लिए महेंद्र सिंह यादव को, रन्नौद के लिए संदीप माहेष्वरी को,मगरौनी के लिए माखन लाल राठौर को प्रभारी बनाया है।
Similar Posts
error: Content is protected !!