शिवपुरी।नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 अंतर्गत सभी स्तर से प्राप्त होने वाली शिकायतों की मॉनिटरिंग, निराकरण, आरओ एवं एआरओ से समन्वय हेतु नोडल अधिकारी, सहायक नोडल अधिकारी एवं सहायक कर्मचारी नियुक्त किए जाकर कार्य दायित्व सौंपे गए है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अक्षय कुमार सिंह ने नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के तहत सभी स्तर से प्राप्त होने वाली शिकायतों की संख्या बहुतायत प्राप्त होने की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए उक्त कार्य के संपादन हेतु प्रभारी अधिकारी अथवा सहायक कर्मचारी नियुक्त किए जाकर रिजर्व दल गठित किए है। रिजर्व दल प्रतिदिन प्रातः 10 बजे से सायं 07 बजे तक नोडल अधिकारी, कार्यालय डीपीओ महिला एंव बाल विकास शिवपुरी पर उपस्थित रहना सुनिश्चित करें। नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 को दृष्टिगत रखते हुए समस्त कर्मचारियों के समस्त अवकाशों पर रोक लगाई गई है एवं जिन अधिकारी एवं कर्मचारियों के पूर्व में अवकाश स्वीकृत किए गए है, उनके अवकाश भी तत्काल प्रभाव से निरस्त किए गए है।
गठित दल के प्रभारी अधिकारी के रूप में शा.उत्कृष्ट उ.मा.वि.क्रमांक 01 शिवपुरी के व्याख्याता श्री विमल श्रीवास्तव (मो. 9425488590) अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे। सहायक कर्मचारी के रूप में सहायक मत्स्य अधिकारी सुश्री पूजा श्रीवास्तव (मो. 9981931620), मत्स्य निरीक्षक श्री आर.वी.शर्मा (मो. 9425137355), भृत्य श्री किशोरी लाल परिहार(मो. 9981973467) को नियुक्त किया गया है।
Similar Posts
error: Content is protected !!