करैरा।सही समाज सेवी वही जो जरूरत पर आगे आकर बिना कोई पल गवाते हुए मदद करे। ऐसे ही समाज सेवी के रूप में बुधवार को पर्यावरण प्रेमी राजा भैया परिहार सामने आए। समय था सलैया गाँव के आशा कार्यकर्ता रेखा परिहार की बिटिया की शादी का।

आर्थिक तंगी के चलते रेखा अपनी बिटिया को शादी में अलमारी देने की हसरत पूरी नही कर पा रही थी,जब यह बात विदाई के एक घण्टे पहले समाज सेवी राजाभैया को लगी तो वह अपने मित्रों के साथ विदाई के पहले अलमारी लेकर सलैया गाँव पहुँच गए,उनके साथ पहुँचे समाजसेवी व शाकुंतलम स्कूल के डायरेक्टर डॉ बृजेश अग्रवाल,जनपहल से नरेंद्र तिवारी ने भी बिटियाँ को आर्थिक सहायता व उपहार यथा शक्ति प्रदान की। बिना सूचना और जानकारी के जब विदाई से पहले अलमारी आशा कार्यकर्ता के यहां मंडप में पहुँची तो आशा कार्यकर्ता रेखा व उनकी बिटिया की खुशी का ठिकाना नही रहा। इस सहयोग की सूत्रधार रही गाँव की दूसरी आशा कार्यकर्ता नीतू सिंह व ANM संगीता जिन्होंने यह जानकारी किसी माध्यम से समाज सेवी राजाभैया परिहार तक पहुचाई