ग्वालियर। प्रोत्साहन से कला में निखार आता है और कलाकार का मनोबल बढ़ता है यह बात अतिथियों ने कलाकारों के सम्मान समारोह के अवसर पर कही शहर के कोटेश्वर पैलेस में कलाकारों का सम्मान समारोह आयोजित हुआ जिसमें ग्वालियर के अतिथियों ने होनहार कलाकारों का सम्मान किया।
इस दौरान चंदन राय, विक्कू राजावत अनिल कुशवाहा, ऊदल परिहार बतौर अतिथि उपस्थित रहे। सम्मानित कलाकारों में भारतीय कलाकार संघ जिला इकाई ग्वालियर के कलाकार शामिल है कार्यक्रम का संयोजन हरनारायण कुशवाहा जी ने किया।